खेत में अितक्रमण हटाने पहुंचा अमला तो महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

तहसीलदार का आरोप- पति ने ही घासलेट डाला
अतवास में खेत से गुजरने वाले सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व और पुलिस अमले के सामने एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। महिला बुरी तरह झुलस गई। घटना मंगलवार की है। गुरुवार को इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ। सतवास तहसीलदार प्रियंका चौरसिया का आरोप है कि वीडियो एडिट किया गया है। महिला के दुपट्टे पर उसी के पति ने घासलेट डाला। अमला राेक रहा था, फिर भी पति ने आग लगा दी। महिला के पति का कहना है कि पत्नी ने दु:खी हाेकर खुद काे आग लगाई।
बेहद दुःखद तस्वीर...
जो खुद को मामा कहलवाते है, उनके राज में आज एक बहन खुद को आग के हवाले कर रही है। सतवास में खड़ी फसल पर जेसीबी चलवाने का विरोध करते हुए बेबस महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। -कमलनाथ, पूर्व सीएम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gf35ID
0 Comment to "खेत में अितक्रमण हटाने पहुंचा अमला तो महिला ने की आत्मदाह की कोशिश"
Post a Comment