साइंस सेंटर, टाइगर सफारी व क्रिकेट स्टेडियम से शहर को मिलेगी पहचान

बैठक मेंसांसद राकेश सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में शुरू किया गया आत्मनिर्भर भारत अभियान न सिर्फ कोविड-19 से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहा, बल्कि उसने एक आधुनिक भारत की पहचान भी स्थापित की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान की घोषणा के डेढ़ महीने में ही मोदी सरकार एक आत्मनिर्भर अभियान के विचार को जमीन पर लाने के लिए काफी आगे बढ़ी है। अब इसके सकारात्मक प्रभाव भी धरातल पर दिखाई देने लगे हैं। श्री सिंह ने ये बातें शनिवार को रानीताल में स्थित भाजपा संभागीय कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 12 मई 2020 को देश की कुल जीडीपी के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर 20 लाख करोड़ रुपए से अधिक के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की थी। इस योजना के तहत एमएसएमई और उद्योग, कृषि व किसान, इन्फ्रास्ट्रक्चर रिफाॅर्म्स के अलावा हर वर्ग को लाभान्वित करके देश के हर सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया।
डुमना नेचर सफारी जिसके लिये पिछले 14 साल से प्रयास किया जा रहा है इसे अब अमलीजामा पहनाने का समय आ गया है, इसलिये इस दिशा में अब प्रयास शुरू हो जायें। सांसद राकेश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई जिले के िवकास कार्यों की समीक्षा एवं जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक में यह बात कही। उन्होंने सुझाव देते हुये कहा कि विकास की कड़ी में आवश्यक है की जबलपुर में एक ऐसा क्रिकेट स्टेडियम बने जिस पर आईपीएल स्तर के मैच हो सकें, इसके लिये स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसे बनाया जाना उचित होगा। इसी तरह साइंस सेंटर की जल्द स्थापना का मार्ग भी प्रशस्त करने पर जोर दिया गया। सांसद की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि शहर और आसपास के क्षेत्र में विकास होने से जबलपुर को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि साइंस सेन्टर की स्थापना चयनित स्थान भेड़ाघाट में ही होगी इस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने भी सहमति दी।
डेडिकेडेट कोविड हाॅस्पिटल बनेंगे
बैठक में कहा गया कि हमें डेडिकेडेट कोविड हॉस्पिटल भी तैयार करना होगा और मेडिकल एवं विक्टोरिया अस्पताल में अन्य बीमारियों के इलाज में कोविड की वजह से परेशानी न हो उस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। बैठक में विधायक अजय विश्नोई, नंदनी मरावी, अशोक रोहाणी, तरुण भनोत, संजय यादव, विनय सक्सेना, जिपं अध्यक्ष मनोरमा पटेल, संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी, कलेक्टर भरत यादव, जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Science center, tiger safari and cricket stadium will give recognition to the city


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AOsysH

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "साइंस सेंटर, टाइगर सफारी व क्रिकेट स्टेडियम से शहर को मिलेगी पहचान"

Post a Comment