पटवारी बोले- सिलावट के परिवार में कुछ हो तो कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराएंगे क्या?

आरोप-प्रत्यारोप के बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के विवादित बोल ने शनिवार को फिर हंगामा खड़ा कर दिया। पटवारी ने कहा कि सिलावट हर बात में इल्जाम कांग्रेस के सिर मढ़ देते हैं।

कल को उनके घर-परिवार में कोई झगड़े और उत्पत्ति हुई तो उसके लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराएंगे क्या? दरअसल, सिलावट की जुबान फिसलने के कारण शुक्रवार को उन्होंने गैंगस्टर विकास दुबे के बजाय गलती से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए कलंक शब्द उपयोग कर दिया था। इस मामले में पटवारी ने भास्कर से कहा कि, मैंने केवल इतना कहा था कि सिलावट की मनोस्थिति बिगड़ गई है। कांग्रेस उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Patwari said - If something happens in Silavat's family, will you hold the Congress responsible?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38LXYfU

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पटवारी बोले- सिलावट के परिवार में कुछ हो तो कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराएंगे क्या?"

Post a Comment