दिनभर बादल, कुछ क्षेत्रों में रिमझिम, फिर भी पारा सामान्य से एक डिग्री ज्यादा

सावन का महीना होने के बाद भी अभी शहर को अच्छी बारिश का इंतजार करना होगा। शनिवार को भी सुबह से शाम तक अलग-अलग क्षेत्रों में बादल छाए रहे, कुछ स्थानों पर रिमझिम भी हुई, लेकिन दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा ही रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार-शनिवार की रात न्यूनतम तापमान जहां 23 डिग्री था वहीं दिन का पारा 31.8 रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। रविवार को भी इसी तरह का मौसम होने की उम्मीद है। आंकड़ों की माने तो पिछले साल जुलाई में दिन का तापमान 23 डिग्री तक रहा, लेकिन इस बार अभी तक यह 30 से 33 डिग्री पर बना हुआ है। तस्वीर कान्ह नदी स्थित कृष्णपुरा छतरियों की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cloudy throughout the day, cloudy in some areas, yet the mercury is one degree above normal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BRDM0h

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दिनभर बादल, कुछ क्षेत्रों में रिमझिम, फिर भी पारा सामान्य से एक डिग्री ज्यादा"

Post a Comment