अगर बिजली की समस्या खत्म नहीं हुई तो करेंगे उपचुनाव का बहिष्कार

आदित्यपुरम और उससे लगी हुई अवैध काॅलोनियों के निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके क्षेत्र में बिजली कनेक्शन की समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे उपचुनाव का बहिष्कार कर देंगे। यहां के निवासी काफी समय से बिजली के पोल और नए ट्रांसफार्मर लगाकर वैध तरीके से बिजली कनेक्शन देने की मांग कर रहे हैं।
यहां के निवासियों ने बताया की जब बिजली कंपनी से डिमांड की जाती है कि हम लोगों को वैध तरीके से बिजली कनेक्शन दिए जाएं तो फिर बिजली कंपनी द्वारा 3 लाख 60 हजार रुपए का एस्टीमेट पकड़ा दिया जाता है। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वैध तरीके से बिजली चाहिए तो स्थानीय निवासियों को खुद ही 3 लाख 60 हजार रुपए जुटाना होंगे। स्थानीय निवासियों ने बताया की वे लोग तीन से चार लाख रुपए तक ताे जुटा सकते हैं लेकिन इससे अधिक राशि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को देना चाहिए और शुरू में इस बात का प्रावधान रखा भी गया था। लोगों ने बताया कि अगर उनकी इस परेशानी का निराकरण जल्दी नहीं किया गया तो वे उप चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
आज ऊर्जा मंत्री के बंगले पर पहुंचेंगे लोग
इस मामले में आदित्यपुरम के हेमंत उपाध्याय मनोज शर्मा समेत अनेक लोगों ने बताया रविवार को रेसकोर्स रोड स्थित 38 नंबर बंगले पर स्थानीय निवासी अपनी इस परेशानी को लेकर पहुंचेंगे। यह बंगला प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पास है और उन्होंने यहां पर बिजली संबंधी शिकायतों को सुनने और उनके निराकरण के लिए एक ऑफिस तैयार किया है यहां हर कोई अपनी बिजली संबंधी परेशानी को लेकर आ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If power problem does not end, then boycott by-election


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D5WGRi

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अगर बिजली की समस्या खत्म नहीं हुई तो करेंगे उपचुनाव का बहिष्कार"

Post a Comment