अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला ताे महिलाओं ने जहर पीने का प्रयास किया

भूतेड़ा में सरकारी एवं निजी भूमि पर कब्जा करके मकान बना रहे एक परिवार का अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस एवं राजस्व टीम पहुंची तो कब्जेधारी परिवार की महिलाओं ने विरोध किया। टीम को दबे पैर से लौटना पड़ गया।
तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के पहले भूतेड़ा निवासी नंदकिशोर पिता भेरूलाल ब्राह्मण ने अवैध कब्जा करके घर बना रहे प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश बागरी के खिलाफ तहसील कोर्ट में आवेदन दिया था। इसमें बताया कि प्रकाश बागरी ने मेरी और सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया और वहां मकान निर्माण के लिए पेढ़ी भर दी है। तब पटवारी एवं पुलिस ने पहुंचकर काम रुकवा दिया था। बाद में ग्राम पंचायत ने वहां पर वायर फेेंसिंग भी कर दी थी लेकिन कब्जेधारी परिवार ने वायर बाउंड्री के अंदर जाकर काम शुरू कर दिया। इस बीच 6 जुलाई को तहसील कोर्ट से प्रकाश बागरी का अतिक्रमण हटाने के आदेश हुए। मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे राजस्व निरीक्षक रामविलास वक्तारिया, पटवारी अनामिका ओहरी एवं आईए थाने का पुलिसबल जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। पहले तो कब्जेधारी प्रकाश व उसके भाई दिनेश ने जेसीबी चालक को डरा दिया। प्रकाश की पत्नी शारदाबाई व अन्य महिलाएं आ गईं। इन्होंने कहा हमने सिविल में आवेदन लगा रखा है। वहां से निर्णय आने तक मकान को हाथ ना लगाएं। महिलाओं ने खुद पर केरोसिन डाल लिया। माचिस से आग लगाने का प्रयास किया। वहीं शारदाबाई ने तो एक कीटनाशक की शीशी लेकर कुछ संदिग्ध पदार्थ पीना शुरू कर दिया। हालांकि कार्रवाई करने वाली टीम ने कहा कि मौके पर इनकी जमीन नहीं है। कुछ सरकारी व कुछ निजी भूमि है, इसलिए अतिक्रमण हटाने गए थे। चूंकि महिलाओं ने विवाद किया और पर्याप्त बल नहीं था, इसलिए बिना कार्रवाई किए वापस आ गए है। तहसीलदार नित्यानंद पांडेय ने बताया कि कब्जेधारी प्रकाश व उसके परिजन ने अनावश्यक हंगामा किया। मौके पर उनकी जमीन नहीं और किसी कोर्ट का स्टे भी नहीं है। इसलिए टीम कार्रवाई करने गई। फिर से अतिरिक्त पुलिसबल ले जाकर कार्रवाई की जाएगी। आईए थाना प्रभारी जनकसिंह रावत ने बताया मौके पर विवाद की स्थिति होने से कार्रवाई राजस्व टीम ने स्थगित कर दी। यदि वे फिर से कहेंगे तो बल उपलब्ध
करवाएंगे। मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई और कीटनाशक पीने क कोई सूचना भी नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zrd2wv
0 Comment to "अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला ताे महिलाओं ने जहर पीने का प्रयास किया"
Post a Comment