सड़क खोद गए लेकिन होली मोहल्ला से आगे नहीं डाली पाइप लाइन

सीएम शिवराज सिंह चौहान के पिछले कार्यकाल सत्र 2018-19 में स्वीकृत पेयजल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत नानपुर को लगभग एक करोड़ की लागत से पेयजल टंकी और नगर के सभी वार्डों में घर-घर नलजल कनेक्शन की सौगात मिली थी। इसका नगरवासियों को लंबे समय से इंतजार था।
ग्राम पंचायत ने ठेका ठेकेदार विनेश वाघेला की कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया था। ठेकेदार ने नगर के सभी वार्ड में बीच रोड को खोद कर पाइपलाइन डाली। कार्य समय अनुसार धीमे भी चला लेकिन अच्छे कार्य और घर आंगन में पानी आने की खुशी में परेशानियों को भी दरकिनार करते हुए नगरवासियों ने धैर्य रखा। लेकिन नगर के होली मोहल्ला से आगे वाले घरों में आधी अधूरी पाइप लाइन डाली गई। मोहल्ले के रहवासी मदन वाणी, अरुण पंवार, कुलदीप राठौर, रफीक खान सहित अन्य लोगों ने बताया कि हम लोग अभी तक पाइप लाइन और पानी का इंतजार कर रहे हैं। रोड अभी भी खुदा हुआ है लेकिन पाइप लाइन नहीं डाली गई है। अब खोदे गए गड्ढे परेशानी का कारण बन चुके हैं।
उन्होंने बताया ऐसी ही हालत लुहार फलिया स्थित (काॅलोनी) की भी है। रहवासी मेहबूब पठान, जावेद खान, अर्जुन प्रजापत, डेस्टिनी टेलर ने बताया कि ठेकेदार द्वारा आधा रोड बनाने के बाद खुला छोड़ दिया। जिसकी वजह से आए दिन गड्ढे में वाहन चालक या पैदल चलने वाले राहगीर हादसे का शिकार हो जाते हैं। सभीवार्डवासी पंचायत के माध्यम से अपनी परेशानी सरपंच को लिखित और मौखिक बता चुके हैं। लेकिन सात माह से अधिक समय गुजर चुका है अभी भी जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32khWNE

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सड़क खोद गए लेकिन होली मोहल्ला से आगे नहीं डाली पाइप लाइन"

Post a Comment