चार माह से वेतन नहीं मिला, आज से बंद होगी 108 जननी एक्सप्रेस, चरक में खड़ी करेंगे

शुक्रवार से आपातकालीन 108 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के पहिए थम जाएंगे। सुबह 10 बजे सभी एंबुलेंस को चरक हॉस्पिटल परिसर में खड़ा कर दिया जाएगा। चार माह से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों में आक्रोश है। उनका कहना है वेतन नहीं मिलने से परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। हड़ताल से गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल ले जाने और हॉस्पिटल से घर भेजने जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। शासन से अनुबंधित संस्था जिक़ित्ज़ा हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा समय पर वेंडर्स का भुगतान नहीं करने व अनुबंध के नियम के विपरीत हर माह भुगतान से सर्विस पेनल्टी काटने से स्टाफ में नाराजगी है। जननी एक्सप्रेस संचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित घोगरकर ने कहा हम इमर्जेंसी सेवा बंद करने के पक्ष मे नहीं हैं परंतु कंपनी एवं एनएचएम के अधिकारियों को लगातार सूचना के बावजूद अनदेखी की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32eet1h

Share this

0 Comment to "चार माह से वेतन नहीं मिला, आज से बंद होगी 108 जननी एक्सप्रेस, चरक में खड़ी करेंगे"

Post a Comment