कारोबारी से 55 लाख ठगने वाले 3 गिरफ्तार

दिल्ली के कारोबारी से 55 लाख की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके गिरोह में एक युवती भी शामिल है। अभी वह फरार है। इसकी मदद से आरोपियों ने कारोबारी से 36 करोड़ रुपए निवेश कराने का प्लान बनाया था। डीआईजी ने बताया कि इंदौर की एल्गो सॉल्यूशन कंपनी के शोएब खान, अरसलान खान और पीयूष पोरवाल (कंपनी मालिक) को पकड़ा है। चारों नाम बदलकर बातें करते थे। इन सभी ने ईमेल व बैंक अकाउंट भी फर्जी नाम व आईडी से खोल रखे थे। ये निवेश के नाम पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ही कराते थे। इनके पास से मोबाइल, चेकबुक, अकाउंट बुक, पासबुक भी मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k46LyY

Share this

0 Comment to "कारोबारी से 55 लाख ठगने वाले 3 गिरफ्तार"

Post a Comment