मोबाइल टावर से उपकरण चाेरी 9 गांवाें में फोन और इंटरनेट ठप

क्षेत्र के बरखेड़ा गांव स्थित बीएसएनएल टावर के ताले तोड़कर चाेर 24 सेल और वाइफाई उपकरण चुराकर ले गए हैं। सुबह जब मोबाइल के नेटवर्क नहीं मिले तो लोगों ने इसकी शिकायत की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पाया कि टॉवर में चोरी हो चुकी है। चोरी गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए की बताई जा रही है। उपकरण चोरी जाने से क्षेत्र के 9 गांवों में बीएसएनएल की सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई हैं।

शहर थाना प्रभारी युवराजसिंह चौहान ने बताया कि ब्यावरा सुठालिया मार्ग पर बरखेड़ा गांव के शासकीय हाईस्कूल परिसर में लगे बीएसएनएल टॉवर है। इसके डबल लॉक तोड़कर 200 एम्पियर के 24 सेल, वाइफाई उपकरण सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। एसडीओटी प्रेमनाथ गौतम ने शहर थाने में एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।

एसडीओटी ने बताया कि इससे बरखेड़ा, लोधीपुरा, तलावली, धानियाखेड़ी, निवानिया, मोई, बिसौनिया, नारियावे आदि गांवों में बीएसएनएल के नेटवर्क नहीं मिल पा रहे हैं। कंपनी की फाेन और इंटरनेट सेवा इन गांवाें में ठप है। पुलिस चोरों का पता लगा रही है। वहीं अन्य टावरों पर निगरानी की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PmxRmJ

Share this

0 Comment to "मोबाइल टावर से उपकरण चाेरी 9 गांवाें में फोन और इंटरनेट ठप"

Post a Comment