केंद्र, राज्य सरकार के काम सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाए : सांसद

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने रविवार को जिले के मंडल अध्यक्षों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस बैठक में सांसद दुर्गादास उइके, विधायक डाॅ. योगेश पंडाग्रे, प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल उपस्थित थे। शुक्ला ने मंडल अध्यक्षों से कहा कि प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में स्वयं परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखते हुए संगठन का कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को 500 वर्षों बाद प्रभु श्री राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखी जा रही है। कोरोना काल को देखते हुए सब लोग अयोध्या नहीं पहुंच सकते, इसीलिए हर गांव, बस्ती को ही अयोध्या बनाना चाहिए। शुक्ला ने कहा कि सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए हर बूथ पर घर-घर दीप प्रज्जवलन, तोरण इत्यादि, जो संभव हो, करने के प्रयास करना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i1mFsd

Share this

0 Comment to "केंद्र, राज्य सरकार के काम सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाए : सांसद"

Post a Comment