बच्चों ने वाट्सएप पर डांस मेहंदी और पेंटिंग के वीडियो भेजकर जीते पुरस्कार

कोरोना से हर चीज का प्रारूप बदल गया है। पढ़ाई के बाद अब प्रतियोगिताएं भी ऑनलाइन होने लगी हैं। इस प्रतियोगिता में जो विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जा रहा है। दिव्य ब्राह्मण एकता कल्याण समिति ने आॅनलाइन राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता समिति की राष्ट्रीय संरक्षक विजयालक्ष्मी गणेश उपाध्याय, प्रदेश सलाहकार रीना शर्मा आिद द्वारा आयोजित की गई। नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में अस्मि शर्मा और ग्रुप ए में अनंता शर्मा को प्रथम, आर्ची शर्मा द्वितीय, आरूषि चतुर्वेदी तृतीय, ग्रुप बी में आदीत्री शर्मा प्रथम, अदिति चतुर्वेदी को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इसी तरह मेहंदी में ग्रुप डी में ज्योति शर्मा को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इसका निर्णय कोरियोग्राफर दिव्यानी उपाध्याय ने किया। चित्रकला ग्रुप ए में अनंता शर्मा को प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार, ग्रुप बी में आदीत्री शर्मा प्रथम पुरस्कार, आर्ची शर्मा को द्वितीय प्रोत्साहन पुरस्कार दिया। चित्रकला की निर्णायक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बाल चित्रकार आध्या द्विवेदी थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Children won awards by sending videos of dance mehndi and painting on WhatsApp


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32bZJAl

Share this

0 Comment to "बच्चों ने वाट्सएप पर डांस मेहंदी और पेंटिंग के वीडियो भेजकर जीते पुरस्कार"

Post a Comment