पानी की तलाश में भटकता रहा काला हिरण अस्सी फीट गहरे सूखे कुएं में गिरा

बारिश नहीं होने से जंगल में पानी के स्त्रोत पूरी तरह से सूख गए हैं। रविवार को चौकड़ी में पानी की तलाश में भटकते हुए 4 साल का काला हिरण किसान रमेश गौर के खेत पर पहुंच गया। खेत में बने लगभग 80 फीट गहरे सूखे कुएं में गिर गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से हिरण काे निकालने खटिया में रस्सी बांधकर कुएं में उतारी। 2 वनकर्मी भी नीचे उतरे। हिरण को खटिया से बांधकर ऊपर निकाला गया। खटिया से रस्सी खोलते ही हिरण तेजी से खेतों की तरफ भाग निकला। डिप्टी रेंजर राजेंद्र दुबे ने बताया कि किसान रमेश के खेत में बने सूखे कुएं में हिरण गिर गया था। सुरक्षित निकाला गया। वनकर्मी कुलदीप प्रजापति, राहुल सोलंकी और ग्रामीण उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gtDk7y

Share this

0 Comment to "पानी की तलाश में भटकता रहा काला हिरण अस्सी फीट गहरे सूखे कुएं में गिरा"

Post a Comment