प्रॉपर्टी सेक्टर की सर्वोच्च काउंसिल नरेडको का मप्र चैप्टर गठित, विवेक दम्मानी बने प्रेसिडेंट

नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नरेडको) की मप्र इकाई का गठन होने से प्रदेश के हाउसिंग एवं प्रॉपर्टी सेक्टर में उत्साह देखा जा रहा है। यह काउंसिल आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के संरक्षण में कार्यरत अर्धशासकीय स्वायत्त संस्था है। इसके पेट्रन (संरक्षक) आवास मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री रहेंगे जो वर्तमान में हरदीप सिंह पुरी है। नरेडको की केंद्रीय काउंसिल के प्रेसिडेंट निरंजन हीरानंदानी और इसके चेयरमैन डीएलएफ के सीईओ राजीव तलवार हैं।
नरेडको के मप्र चैप्टर में इंदौर के प्रमुख रियल एस्टेट कारोबारी एवं वाइब्रेट ग्रुप के डायरेक्टर विवेक दम्मानी प्रेसिडेंट, शरद डोसी, अश्विन मेहता एवं प्रशांत अग्रवाल को फाउंडर बोर्ड मेंबर, अखिलेश कोठारी (वाइस प्रेसिडेंट), सुदर्शन झंवर (वाइस प्रेसिडेंट, ग्वालियर जोन), सत्यनारायण मंत्री (सेक्रेटरी), अरुण जैन (ट्रेजरर), नीलेश मालपानी (जॉइंट सेक्रेटरी), निकेत मंगल (जॉइंट सेक्रेटरी), विशाल खंडेलवाल, कमल कस्तूरी, महेश गर्ग एवं संजय अग्रवाल नरेडको मप्र बोर्ड में चुने गए हैं। काउंसिल के बोर्ड में कुछ सदस्य प्रदेश सरकार द्वारा नामांकित किए जाएंगे। नरेडको के होने से सरकार, इंडस्ट्री और ग्राहकों को एक प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा करने का मौका मिला है। इसका उद्देश्य रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता लाना एवं समन्वय स्थापित करना है। इस काउंसिल की मप्र इकाई के गठन से सभी रियल एस्टेट डेवलपर्स, मार्केट ऑपरेटर्स और ब्रोकर्स में सकारात्मक माहौल है।
नरेडको से रियल एस्टेट सेक्टर
को मिली रफ्तार : हीरानंदानी
प्रेसिडेंट विवेक दम्मानी ने कहा कि प्रॉपर्टी डेवलपर्स लोगों को आवास मुहैया कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, लेकिन इस कारोबार में कई ऐसी समस्याएं सामने आती हैं, जिन्हें शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाना आवश्यक है, ताकि इनका त्वरित समाधान हो और इसका सीधा फायदा घर खरीदने वाले ग्राहकों तक पहुंच सके। नरेडको के मप्र में नौवें नेशनल चैप्टर के उद्घाटन पर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने मप्र चैप्टर के नव निर्वाचित अध्यक्ष विवेक दम्मानी, सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश के रियल एस्टेट सेक्टर में नरेडको ने उल्लेखनीय कार्य किया है। यह तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Madhya Pradesh constitutes MP Chapter of Supreme Council of Property Sector, Vivek Dammani becomes President


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gF2ZcA

Share this

0 Comment to "प्रॉपर्टी सेक्टर की सर्वोच्च काउंसिल नरेडको का मप्र चैप्टर गठित, विवेक दम्मानी बने प्रेसिडेंट"

Post a Comment