अब 24 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज होगा

आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड जिले के 24 अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित करा दिए हैं। यहां मरीजों को नि:शुल्क इलाज मिलेगा। इलाज की राशि सरकार देगी। वर्तमान में 12 से अधिक अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड लोगों के इलाज कर रहे हैं। यहां अभी तक 61 मरीज भर्ती हैं और काेराेना का इलाज करा रहे हैं।

दरअसल, प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। गुरुवार से 6 व 19 सितंबर से 6 अन्य अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड वाले लोगों को कोरोना का इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। सभी 24 अस्पतालों में 300 से अधिक ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हाेंगे।

इन अस्पतालों में मिलेगा इलाज

  • कोलार क्षेत्र में - अक्षय हॉस्पिटल, नोबेल, नर्मदा ट्रामा सेंटर, आरकेडीएफ हॉस्पिटल, पुष्पांजलि, सिद्धांता अस्पताल और सहारा हॉस्पिटल।
  • हुजूर क्षेत्र में - रुद्राक्ष मल्टीसिटी हॉस्पिटल और लीलावती हाॅस्पिटल।
  • गोविंदपुरा क्षेत्र में- केयर मल्टी और अनंतश्री हॉस्पिटल।
  • बैरागढ़ क्षेत्र में - एबीएम, ग्रीन सिटी, एलबीएस, राजदीप, सेंट्रल हॉस्पिटल, गुरु आशीष हॉस्पिटल, जवाहरलाल कैंसर हॉस्पिटल, माहेश्वरी, सर्वोत्तम, सिल्वर लाइन हॉस्पिटल।
  • टीटी नगर क्षेत्र में- पीपुल्स हॉस्पिटल।
  • एमपी नगर में - सहारा हॉस्पिटल और पालीवाल हॉस्पिटल।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kmRfxG

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अब 24 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज होगा"

Post a Comment