मानसून की तूफानी वापसी, घरों में आफत शाम को गरज के साथ दो घंटे बरसे बादल, गंभीर डेम का एक गेट 2 मीटर खोला

मानसून ने मंगलवार शाम तूफानी वापसी की। बिजली की जोरदार चमक और बादलों की गर्जन के बीच करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर घरों में आफत ला दी।
फ्रीगंज से लेकर पुराने शहर के हर हिस्से में सड़कों पर दो से तीन फीट पानी भर गया। लक्ष्मीनगर, जिला अस्पताल परिसर, गरीब नवाज कॉलोनी सहित अनेक स्थानों पर घरों में पानी घुस जाने से लोगों की आफत बढ़ गई। नीलगंगा चौराहे पर तालाब जैसा नजारा दिखाई दिया तो नईसड़क पर नदी सी बहती नजर आई। दशहरा मैदान में मोतीलाल नेहरू उद्यान के आसपास की सड़कों, फ्रीगंज में जैन मंदिर के सामने व चामुंडा चौराहे पर भी पानी भर गया। बारिश थमने के बाद भी रात 11 बजे तक कई क्षेत्रों में पानी भरा रहा। इधर शिप्रा भी उफान पर है। बड़नगर रोड की छोटी रपट पर दो से तीन फीट पानी बहता रहा।

गंभीर डेम फुल, गेट नंबर 3 खोला
इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश के बाद गंभीर में पानी आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह 8 बजे गंभीर में पूरी क्षमता 2250 एमसीएफटी पानी भरने के बाद उसके एक गेट को 0.50 मीटर तक खोला था। शाम को पानी की आवक बढ़ने पर गेट नंबर 3 काे 2 मीटर तक खोलना पड़ा।

अब तक 1031.4 मिमी बारिश
इस मानसून सत्र में अब तक शहर में औसत 1031.4 मिमी बारिश हुई है। शासकीय जीवाजी वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया। आर्द्रता सुबह 88 और शाम को 60 फीसदी रही जबकि हवा की रफ्तार सुबह शून्य और शाम को 2 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की।
कॉलोनियों के घरों में पानी घुसा
शाम को हुई तेज बारिश के बाद मुख्य मार्ग, कॉलोनियों में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य रूप से चामुंडा चौराहा, फ्रीगंज, दशहरा मैदान, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, तोपखाना, नई सड़क, केडी गेट, रतन गोल्ड, ग्रेटर रतन, देवास रोड कल्पतरू, लक्ष्मीनगर, देसाइनगर में पानी भर गया।

बारिश में बिजली गुल, मेंटेनेंस अमला फेल

बारिश में बिजली कंपनी के सारे इंतजाम धरे रह गए हैं। फाल्ट होने से मंगलवार को फ्रीगंज व देवास रोड तथा इंदौर रोड की कॉलोनियों में बिजली बंद हो गई। जोन कार्यालयों और महानंदा नगर क्षेत्र में स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय पर 100 से ज्यादा शिकायतें पहुंची है, जिनका रिस्पॉंस टाइम में निराकरण नहीं हो पाया। सोमवार को बारिश शुरू होते ही फ्रीगंज में बिजली बंद हो गई।

इंदौर रोड पर भी बिजली बंद हो गई। क्षेत्र के लोगों ने बिजली कंपनी के जोन कार्यालय पर संपर्क किया तो जवाब मिला फाल्ट होने से बिजली बंद हुई है, बारिश बंद हाेने पर ही पता चल पाएगा कि कहां फाल्ट हुआ है। मक्सी जोन प्रभारी पीके नरवरे से संपर्क किया तो उनका कहना था बारिश में पांच-छह जगह फाल्ट हुए हैं, सुधार कार्य जारी है। इधर लोगों का कहना है कि हर बार मेंटेनेंस कार्य किए जाने के बाद भी हर बारिश में बिजली व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। जोन कार्यालयों पर बिजली बंद होने की शिकायतें तक दर्ज नहीं की जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Stormy return of monsoon, thunderstorms in homes in the evening and two hours of thunderstorm, opened a gate of Gambhir Dame 2 meters


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3coN29U

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मानसून की तूफानी वापसी, घरों में आफत शाम को गरज के साथ दो घंटे बरसे बादल, गंभीर डेम का एक गेट 2 मीटर खोला"

Post a Comment