जिलाबदर आरोपी कार में ले जा रहा था 8 पेटी शराब, पुलिस को देख भागा; पकड़ाया
कार से शराब का परिवहन करते जिलाबदर आरोपी व उसके साथी को पकड़ा गया। मुखबीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को दुर्गापुर फाटे पर रुकवाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी भाग निकले। बाद में पुलिस ने कार का पीछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीआई माधवसिंह ठाकुर ने बताया बुधवार को कार (एमपी13सी-5814) से दो लोगों के शराब ले जाने की सूचना मिली थी।
कार में सवार जिलाबदर आरोपी अखिलेश पिता रमेशचंद्र जायसवाल (36) निवासी डेडगांव व रविंद्र पिता फकीरा मंडलोई (26) निवासी मोठापुरा को पकड़ा गया। कार से 8 पेटी (प्रत्येक में 50-50 क्वार्टर) शराब जब्त की गई है। इसका बाजार मूल्य करीब 28 हजार रुपए है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रवींद्रसिंह चौहान, आरक्षक प्रवीण सोलंकी, महेंद्र ठाकुर व शैलेंद्रसिंह राजावत का सहयोग रहा।
डेढ़ माह पहले किया था जिलाबदर, 9 केस दर्ज
टीआई ने बताया आरोपी अखिलेश के खिलाफ कसरावद, खरगोन, गोगावां, चैनपुर थाने सहित आबकारी वृत्त कसरावद में 9 केस दर्ज है। इनमें से 8 मामलों में यह विचाराधीन है। आरोपी को 4 अगस्त 2020 को जिला दंडाधिकारी के आदेश पर जिलाबदर किया गया था। जिलाबदर प्रभावशील होने से आरोपी पर आबकारी एक्ट के अतिरिक्त राज्य सुरक्षा अधिनियम में भी केस दर्ज किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cL7f9X
0 Comment to "जिलाबदर आरोपी कार में ले जा रहा था 8 पेटी शराब, पुलिस को देख भागा; पकड़ाया"
Post a Comment