चोरी करने वाले युवक की जमानत निरस्त
उदयपुरा के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने चोरी के आरोपी संदीप पटेल की जमानत निरस्त कर दी है। इस मामले में शासन की ओर से ऑनलाइन बहस एडीपीओ राजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा की गई। फरियादी चंद्रभान सिंह मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विजनहाई गांव स्थित खेत वाले घर से 23 अगस्त 2020 को एक पेंट चोरी हो गया, जिसमें दो हजार रुपए रखे थे।
उक्त पेंट को एक युवक को ले जाते देखा था। उसके लड़के ने इस युवक का पीछा भी किया, लेकिन वह स्कूटी से भाग गया। भागते समय उसकी स्कूटी का नंबर देख लिया था। इस नंबर के आधार पर उसकी पहचान स्कूटी चालक संदीप पटेल के रुप में हुई। उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से पेंट और एक हजार रुपए जब्त कर लिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DzaUe0
0 Comment to "चोरी करने वाले युवक की जमानत निरस्त"
Post a Comment