पीपलकोटा और जामकोटा में बनने वाले सीसी रोड के लिए किया भूमिपूजन

पुनासा विकासखंड की ग्राम पंचायत पीपल कोटा और ग्राम कोटा में सोमवार को भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ। इसमें पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने खेत तक पहुंच मार्ग और 1 सीसी रोड ग्रेवल मार्ग के लिए भूमिपूजन किया। जामकोटा पंचायत के तहत ग्रामीण सिंदूर सड़क योजना के तहत तीन सड़क मार्ग निमपुरा से पटेल पुनर्वास एवं जामकोटा से गोविंदपुरा एवं निमपुरा से तेली बेड़ी तक करीबन 8 किलोमीटर के आसपास सड़कों बनेगी।

यहां आदिवासी समाज के लिए मांगलिक भवन बनवाने की घोषणा की। इसी तरह ग्राम पीपल कोटा पंचायत में भाजपा 14वां वित्त योजना के तहत बजरंग मंदिर से शांति धाम तक ग्रेवल रोड एवं देवा हरिजन मोहल्ले से बजरंग मंदिर तक सीसी रोड के लिए भूमिपूजन किया। इस मौके पर ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं के से अवगत कराया गया। इस मौके पर भाजपा नेता सकाराम यादव, जामकोटा के सरपंच लोकेंद्र सिंह तोमर, पीपलकोटा के सरपंच प्रतिनिधि अशोक पटेल मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीसी रोड के लिए भूमिपूजन करते जनप्रतिनिधि।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/341QaVq

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पीपलकोटा और जामकोटा में बनने वाले सीसी रोड के लिए किया भूमिपूजन"

Post a Comment