नप ने अतिक्रमण को लेकर करवाई मुनादी, अफसरों ने देखी स्थिति

नगर में इन दिनों एक के बाद हो रही प्रशासनिक कार्रवाई से लोगों में हडकंप है। कुछ दिनों पहले नप ने लीज की दुकानों व मकानों के बकाएदारों को नोटिस देकर नवीनीकरण करवाने की बात कही। बुधवार को नगर में अतिक्रमण को लेकर मुनादी करवाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम ओमनारायणसिंह, प्रभारी सीएमओ मनोज गंगराड़े सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि अधिकारियों ने नगर का भ्रमण कर स्थिति देखी। इससे पहले मंगलवार को पटवारियों व नप कर्मचारियों के दो दलों ने मुख्य खरगोन-खंडवा रोड किनारे के मकानों व दुकानों के सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसडीएम ने बताया कोरोना को लेकर जारी शासन की गाइडलाइन का नगर में कई जगह पालन नहीं हो रहा है। इससे संक्रमण बढ़ने की आशंका है। व्यापारियों के दुकानों के बाहर तक सामान रखने, ठेले खड़े रहने व अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था भी गड़बड़ा रही है। इससे कई बार विवाद की स्थिति बनने की आशंका रहती है। इसलिए व्यापारियों को मालिकाना हक की जगह में दुकानों का संचालन करने के लिए कहा गया है। यदि समझाइश के बाद भी सुधार नहीं होता है तो संबंधित व्यापारी व ठेला व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nap got munadi made for encroachment, officers saw situation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36pyOEH

Share this

0 Comment to "नप ने अतिक्रमण को लेकर करवाई मुनादी, अफसरों ने देखी स्थिति"

Post a Comment