तेज हवा के साथ आधे घंटे बारिश, सोयाबीन को नुकसान
नगर के मंडलेश्वर रोड क्षेत्र में बुधवार शाम 5.10 से 5.40 बजे तक तेज बारिश हुई। इससे सड़कों से पानी बह निकला। नगर में भी रिमझिम बारिश हुई। गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली, लेकिन फसल को लेकर किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। किसानों ने कहा पहले ही अत्यधिक बारिश से फसलें खराब हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने से खेतों से उपज निकालना शुरू किया था। वर्तमान में कपास व सोयाबीन फसल खेतों से घर पहुंच रही है। बारिश से इसे नुकसान होगा। इटावदी के किसान संजय पाटीदार ने बताया तेज हवा व बारिश से कपास के पौधे जमीन पर बिछ गए। खलिहानाें में रखी सोयाबीन भी भीग गई।
तहसील कार्यालय के सामने ट्रांसफार्मर में फाल्ट, आधा घंटा बिजली बंद
कसरावद | बुधवार शाम क्षेत्र में बारिश हुई। इस दौरान नए तहसील कार्यालय के सामने ट्रांसफार्मर में फाल्ट हुआ। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक बिजली व्यवस्था प्रभावित रही। जय स्तंभ चौराहा क्षेत्र में तारों में पतंग अटकने से बिजली सप्लाय बंद हुआ। दोनों स्थानों पर बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने सुधारकर सप्लाय सुचारू किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ieQHZj
0 Comment to "तेज हवा के साथ आधे घंटे बारिश, सोयाबीन को नुकसान"
Post a Comment