आज फीस नहीं भरी तो जूडो चैंपियनशिप में शामिल नहीं हो सकेंगी दिव्यांग पूनम; मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग से नहीं मिल रही कोई मदद

यदि दिव्यांग खिलाड़ियों को आर्थिक मदद और हौसला मिले तो वे भी देश का भी नाम रोशन कर सकते है। ऐसी ही भोपाल की एक खिलाड़ी पूनम शर्मा हैं। पैरालिंपिक में इनकी रैंक 70वीं है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मदद नहीं मिलने से पूनम द्वारा विश्व में हासिल की गई 14 रैंक गिरने की कगार पर पहुंच गई है। दरअसल बाकू (अजरबैजान) में 11 से 18 नवंबर तक होने वाली 63 किलो वर्ग की विश्व नेत्रहीन जूडो ग्रेंड प्रिक्स चैम्पियन में पूनम ने गोल्ड मेडल जीतने की तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन उसके पास चैंपियनशिप की फीस भरने के लिए डेढ़ लाख रुपए नहीं हैं।

पूनम रिश्तेदारों और शुभचिंतकों से उधार मांग रही हैं। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से उसके रिश्तेदार भी मदद नहीं कर पा रहे है। खिलाड़ी ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मदद मांगी किंतु वहां से भी उसे निराशा मिली। दिव्यांग खिलाड़ी को यह फीस मंगलवार को शाम 5 बजे तक भरना है।

कोच ने मदद की कोशिश की, लेकिन अब भी पूरी नहीं हो रही राशि
पूनम ने बताया कि उनके कोच प्रवीण भटेले ने आर्थिक मदद की भरसक कोशिश की है लेकिन इसके बावजूद इतनी रकम नहीं एकत्रित हो सकी कि वे फीस भर सके। उन्होंने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चूंकि पूर्व में कोई प्रोत्साहन राशि नहीं दी इसलिए वे 50 हजार तक दे सकते है। परंतु उसमें भी वक्त लेगा। पूनम का कहना है कि यदि उसने फीस नहीं भरी तो उसकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

पूनम को है गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद
पूनम ने बताया कि बाकू में आयोजित इंटरनेशनल ब्लाइंड जूडो ग्रैंड प्रिक्स 2020 में उसे गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद है। उसने अभी तक नेशनल में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है। दो बार नेशनल ट्रायल में विजेता रही है। अंतरराष्ट्रीय कॉमन वेल्थ नेत्रहीन जूडो में 2 गोल्ड और एशियन नेत्रहीन जूडो में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इसके बावजूद उन्हें वह सम्मान नहीं मिला, जो अन्य खिलाड़ियों को मिलता है।

आवेदन पर कर रहे हैं विचार
खिलाड़ी के आवेदन पर विचार कर रहे है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस खिलाड़ी को पहले भी मदद दी गई थी लेकिन वह चैपियनशिप रद्द हो गई थी। इसके बावजूद खिलाड़ी ने अभी तक उस राशि का कोई हिसाब नहीं दिया। उस राशि का भी समायोजन होना है।
पवन जैन, संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RKkuyb

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आज फीस नहीं भरी तो जूडो चैंपियनशिप में शामिल नहीं हो सकेंगी दिव्यांग पूनम; मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग से नहीं मिल रही कोई मदद"

Post a Comment