संक्रमित मरीज का शव जिला अस्पताल में छोड़ आई निजी हॉस्पिटल की एंबुलेंस

निजी अस्पताल में जांच के बाद कोरोना संक्रमित मिलने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल मुरार ले जाए गए बुजुर्ग का अस्पताल परिसर में शव पड़ा मिला। बुधवार को थाटीपुर निवासी रामकृपा (70) को आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रम हॉस्पिटल में जांच हुई थी जिसमें वह संक्रमित मिले थे। इसके बाद हॉस्पिटल की एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल मुरार रवाना किया गया था। जहां परिसर में उनका शव पड़ा मिला। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने इस कृत्य को अति गंभीर लापरवाही मानते हुए निजी अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है।

सीएमएचओ बोले-निर्धारत मापदंडों का पालन नहीं कर रहा हॉस्पिटल

ऐसा प्रतीत होता है कि आरजेएन अपोलो स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल कोविड-19 हेतु शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं कर रहा। यह कृत्य अति गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है।
-डा. मनीष शर्मा, सीएमएचओ

अस्पताल संचालक ने कहा- बाद में हुई होगी बुजुर्ग की मौत

सीएमएचओ कार्यालय में डॉ. प्रतीक दुबे को सूचना देने के बाद बुजुर्ग को ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा था। वहां उन्होंने एंबुलेंस का भुगतान भी किया। उनकी मौत बाद में हुई होगी।
- डॉ. पुरेंद्र भसीन, संचालक, आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambulance of private hospital left dead body of infected patient in district hospital


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gm59kQ

Share this

0 Comment to "संक्रमित मरीज का शव जिला अस्पताल में छोड़ आई निजी हॉस्पिटल की एंबुलेंस"

Post a Comment