सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में 1 हजार लीटर की जगह 10 हजार लीटर का ऑक्सीजन टैंक लगाया

सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में 10 हजार लीटर क्षमता का ऑक्सीजन का टैंक लगा दिया है। पहले यहां एक हजार लीटर का टैंक लगा था। बार-बार ऑक्सीजन खत्म होने के डर से इसकी हर घंटे निगरानी करना पड़ती थी। 28 अगस्त को यह अस्पताल कोविड मरीजों के लिए शुरू किया था।
अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला ने बताया अब तक 600 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा की कोशिशों के चलते यह 10 गुना क्षमता का टैंक लगा है। इसे तीन दिन में एक बार ही भरना होगा। पहले दिन में चार बार ऑक्सीजन भरना पड़ती थी।
इस कारण डर रहता था कि कहीं ऑक्सीजन खत्म न हो जाए। अब सभी 402 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था हो पाएगी, जिससे कोविड मरीजों को समस्या नहीं होगी। अस्पताल में कोविड मरीज भर्ती होने से नए ऑक्सीजन टैंक से लाइन कनेक्ट करना चुनौती था। डॉ. एडी भटनागर, डॉ. डीके शर्मा भी मार्गदर्शन करते रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33tLKrg
0 Comment to "सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में 1 हजार लीटर की जगह 10 हजार लीटर का ऑक्सीजन टैंक लगाया"
Post a Comment