भाजपा नेताओं ने सीएमओ को दिया शहर की 10 मांगों का पत्र

भाजपा नेताओं ने शुक्रवार काे नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल से मिलकर उन्हें शहर की 10 प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए मांग पत्र साैंपा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट ने 10 बिंदुओं का मांग पत्र देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित जिन हितग्राहियों के खाते में किस्त डालना है उनकी सूची नपा पटल पर चस्पा की जाए।

शहर में चल रहे निर्माण कार्यों में टेंडर की शर्तों का पालन तथा गुणवत्ता मानदंड का ध्यान रखा जाए। शहर के पार्कों में जिन महापुरुषों की प्रतिमा लगी हैं उनकी ऊंचाई अधिक होने के कारण लोहे की सीढ़ी लगाई जाए प्रतिमा का ढकान हाेना भी जरूरी है। शिवपुरी रोड पर नपा के नवनिर्मित मैरिज हॉल का शुभारंभ शीघ्र कराया जाए, ताकि शहरवासियाें काे कम दर पर मैरिज हाॅल की सुविधा का लाभ मिल सके।

शिवपुरी रोड पर मैरिज हाॅल के पास नवनिर्मित दुकानों काे बोली लगाकर आवंटित किया जाए। बायपास रोड पर पुलिया तथा नाला निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाए। माॅडल स्कूल के पास चल रहा सीसी रोड की गुणवत्ता खराब है। शहर के वार्डाें में खराब स्ट्रीट लाइट चालू की जाए। इस माैके पर भाजपा नेता शशांक भूषण, पार्षद बंटी आर्य, कस्तूरचंद गुर्जर आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36NMedN

Share this

0 Comment to "भाजपा नेताओं ने सीएमओ को दिया शहर की 10 मांगों का पत्र"

Post a Comment