जन्मदिन मना दोस्तों के साथ खदान में नहाने गए 11 साल के बच्चे की मौत; दो दिन बाद भी शव नहीं मिला
ग्राम दुधिया के पास गहरी गिट्टी खदान में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। वह रविवार को अपना जन्मदिन मनाने के अगले दिन सुबह 10 बजे दोस्तों के साथ नहाने गया था। दो दिन बाद भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान उसका शव तलाश नहीं सके तो परिजन ने मंगलवार शाम मावर-हरदा रोड पर चक्काजाम किया। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद माने। खुड़ैल पुलिस के अनुसार मृतक ध्रुव (11) पिता राजू मीणा निवासी असरावद है। वह सोमवार को चचेरे भाई भावेश और हर्ष के साथ नहाने गया था। पैर फिसलने से वह खदान में डूब गया तो उसके दोनों भाई घबरा गए।
आक्रोशित परिजन ने किया चक्काजाम
आधे घंटे बाद उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया और घर भी सूचना दी। पुलिस सहित तैराकी दल मंगलवार शाम तक उसे ढूंढते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला तो आक्रोशित परिजनों ने चक्काजाम किया। सूचना मिलते ही तुलसीराम सिलावट भी मौके पर पहुंचे और परिजन को ढांढस बंधाया।
ग्रामीणों ने कहा- 40 फीट गहरी है खदान
ग्रामीणों ने बताया रेणुका टेकरी पर ठेकेदार ने 40 से 50 फीट गहरे गड्ढे कर दिए। बाउंड्री पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है जिससे खतरा बना हुआ है। बालक जहां डूबा वहां इतना ही गहरा गड्ढा है। जेसीबी से रास्ता बनाकर पानी निकासी का प्रयास किया गया लेकिन 2 फीट ही पानी निकल पाया। डीएसपी हेड क्वार्टर अजय वाजपेयी ने बताया गोताखोर बच्चे का शव तलाशने में जुटे रहे। ग्रामीणों को आशंका है कि पत्थर में फंस जाने के कारण बालक नहीं मिल पाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31sG8fA
0 Comment to "जन्मदिन मना दोस्तों के साथ खदान में नहाने गए 11 साल के बच्चे की मौत; दो दिन बाद भी शव नहीं मिला"
Post a Comment