डिजिटल सिग्नेचर से तीसरी एक्सपोर्ट कंपनी की 14 लाख की डीसीएस चोरी

विदेशों में माल एक्सपोर्ट करने वाली नामी कंपनियों के डिजिटल सिग्नेचर हथियाकर उनकी करोड़ों की ड्यूटी क्रेडिट स्क्रिप्स (डीसीएस) चुराने वाले गिरोह ने पीथमपुर की एक और कंपनी को टारगेट किया है। इस बार इस गिरोह का शिकार फ्लेक्सीटफ वेंचर्स इंटरनेशनल लिमिटेड हुई है। इस कंपनी के संचालकों ने साइबर सेल को शिकायत दर्ज करवाई है। कंपनी संचालकों ने बताया कि गिरोह के द्वारा उनकी भी 14 लाख की ड्यूटी क्रेडिट स्क्रिप्स गैरकानूनी ढंग से डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग कर किसी और को बेची गई है।

एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वोल्वो आयशर कंपनी और एरावत फार्मा कंपनी के अलावा पीथमपुर की फ्लेक्सीटफ वेंचर्स इंटरनेशनल लिमिटेड की भी डीसीएस (ड्यूटी क्रेडिट स्क्रिप्स) चोरी होने की शिकायत मिली है। कंपनी के संचालकों ने बताया कि उनके 14 लाख की डीसीएस उनके डिजिटल सिग्नेचर अनाधिकृत ढंग से उपयोग कर किसी अन्य कंपनी को बेची है।

साउथ तुकोगंज में ‘सेम एक्सिम’ संदेह के घेरे में, ऑफिस बंद कर भागी
एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस चोरी में साउथ तुकोगंज स्थित ‘सेम एक्सिम’ कंपनी के एजेंटों की भूमिका होना पता चला है। इंदौर में इसी कंपनी के यहां से पीथमपुर की एरावत फार्मा के डिजिटल सिग्नेचर का गैरकानूनी ढंग से उपयोग कर उनकी डीसीएस को बेचा गया था। सोमवार को शिकायत करने वाली इस कंपनी की डीसीएस भी इसी कंपनी के सक्रिय बिचौलिए या एजेंटों के माध्यम से बेचे गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m5tcnF

Share this

0 Comment to "डिजिटल सिग्नेचर से तीसरी एक्सपोर्ट कंपनी की 14 लाख की डीसीएस चोरी"

Post a Comment