49 नए संक्रमित, बनखेड़ी में नायब तहसीलदार पाॅजिटिव, जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित
जिले में गुरुवार को काेराेना के 49 नए पाॅजिटिव केस मिले हैं। बनखेड़ी में नायब तहसीलदार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी काे काेराेना पाॅजिटिव मिले हैं। जिले में 33 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया है। अब पाॅजिटिव मरीजाें की संंख्या 1825 हाे गई है। 1322 ठीक हाे चुके हैं। 51 लाेगाें की माैत अब तक हाे चुकी है। अभी भी जिले में 452 एक्टिव केस हैं। जिले में 3 बाबई, 1 बनखेड़ी, 1 डाेलरिया, 5 हाेशंगाबाद, 8 इटारसी, 29 पिपरिया, 2 साेहागपुर में केस पाॅजिटिव मिले हैं।
पिपरिया: जमानत पर रिहा युवक को कोरोना
पिपरिया : कोरोना के 32 नए केस मिले, जमानत पर छूटे युवक भी पाॅजिटिव मिला गुरुवार काे 32 नए केस मिले। इनमें पिपरिया शहरी क्षेत्र के साथ पचमढ़ी और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग शामिल हैं। बीएमओ डॉ एके अग्रवाल ने बताया कि 27 और 28 सितंबर को भेजे सैंपल की रिपोर्ट मिली है। 29 मरीज पिपरिया क्षेत्र से संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा स्थानीय अस्पताल में जो कोरोना टेस्ट किए गए थे उनमें 3 लोग पाॅजिटिव मिले हैं। कुल 32 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। पिपरिया उप जेल से जमानत पर छूटे युवक पाॅजिटिव मिला है। युवक को घर पर आइसोलेट किया गया है। गुरुवार को मिली जांच रिपोर्ट में हिल स्टेशन पचमढ़ी में 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बनखेड़ी तहसील का कर्मचारी भी पॉजिटिव
बनखेड़ी : गुरुवार नायब तहसीलदार सहित तहसील का एक (40) वर्षीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संक्रमित मिला है। वहीं सरस्वती कालोनी निवासी (50) वर्षीय 1 व्यक्ति संक्रमित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cOvlk6
0 Comment to "49 नए संक्रमित, बनखेड़ी में नायब तहसीलदार पाॅजिटिव, जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित"
Post a Comment