उद्योगपुरी की केमिकल फैक्टरी से भरे 4 सैंपलों में तीन में खतरनाक स्तर पर मिला मेथनॉल

जहरीली शराब झिंझर से मजदूर और भिक्षुकों की मौत का कारण बने अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से लगा है। नकली शराब के धंधे को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने के लिए जिला प्रशासन ने मक्सी रोड़ स्थित उद्योगपुरी में संजय शर्मा और एजाज के केमिकल बनाने वाले प्लांट में तैयार किए जा रहे रसायनों के चार सैंपलों की जांच निजी लैब से कराई है। इनकी सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार को आई है।

जांच में खुलासा हुआ है कि चार में से तीन सैंपलों में मेथनॉल की मात्रा खतरनाक स्तर पर है। निजी लैब ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि चारों सैंपल में से पहला, दूसरा और चौथा सैंपल सबसे खतरनाक है। इनमें भी पहले सैंपल में सबसे अधिक मेथनॉल की मात्रा (प्रति 100 एमएल) 91.18%, चाैथे में 87.88% और दूसरे सैंपल में मेथनॉल की मात्रा 81.43% प्रतिशत मिली है।

जो मानव शरीर के लिए खतरनाक जहर है। तीसरा सैंपल सामान्य है। जिसमें कोई हानिकारण तत्व नहीं पाए गए है। हालांकि इन सैंपलों में इथाईल अल्कोहल (एथनॉल) और आइसोप्रोपिल अल्कोहल की मात्रा भी मिली है। जो सामान्य है। गौरतलब है कि एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ पहले ही बता चुकी हैं कि 10 एमएल मेथनॉल के सेवन से इंसान अंधा और इससे अधिक 30 एमएल तक का सेवन करने से जान भी जा सकती है।

इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन इस कवायद में जूट गया है कि आखिरकार मेथनॉल का उपयोग संजय शर्मा और एजाज किस रसायन को बनाने के लिए करते थेे। कहीं ऐसा तो नहीं कि जहरीली शराब बनाने का कारोबार उद्योगपुरी की इंपीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज से ही तो संचालित नहीं हो रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Methanol found in hazardous levels in three out of 4 samples filled with chemical factory of Udyogpuri


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34mBq4K

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "उद्योगपुरी की केमिकल फैक्टरी से भरे 4 सैंपलों में तीन में खतरनाक स्तर पर मिला मेथनॉल"

Post a Comment