एक और आरोपी गिरफ्तार, एजाज आज कर सकता है सरेंडर, आरक्षक अब भी है फरार

झिंझर कांड में एक आरक्षक सहित फरार तीन आरोपियों पर गुरुवार को एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने क्रमश: 10-10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। इनमें से एक आरोपी मुन्ना उर्फ मोहम्मद सागीर पिता अब्दुल हमीद को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

मुन्ना छत्रीचौक में मजदूरी करता है। वह यूनुस, सिकंदर व गब्बर आदि के साथ मिलकर जहरीली शराब झिंझर बनाने और बेचने का भी काम करता था। मामले में अब पुलिस को आरक्षक सुदेश पिता एचएच खोड़े निवासी अशोक नगर और एजाज हुसैन निवासी कोयला फाटक की तलाश है।

खाराकुआंं में हो सकता है सरेंडर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शराब कांड में फरार आरोपी एजाज हुसैन निवासी कोयला फाटक पर इनाम घोषित होने के बाद वह सरेंडर की तैयारी में है। पता चला है कि वकील के जरिये वह खाराकुआं थाने में शनिवार सुबह 11 बजे सरेंडर कर सकता है।

सेटिंग का शक
ग्वालियर के रास्ते हुई बड़ी डील अफसर ने रुकवाई एफआईआर?

शराब कांड में कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई, लेकिन एक को छोड़ दिया गया। सूत्रों की मानें तो इसके लिए एक बड़ी डील हुई है। उज्जैन के इस पुलिसकर्मी के लिए ग्वालियर में पदस्थ एक अफसर ने बड़े अधिकारी से सेटिंग करवाई है। इसके लिए उज्जैन से बड़ी राशि गई है। इसी के बाद उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई, जबकि उसके साथी पर इनाम घोषित हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37C6xLG

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "एक और आरोपी गिरफ्तार, एजाज आज कर सकता है सरेंडर, आरक्षक अब भी है फरार"

Post a Comment