जबलपुर में 61 नए पॉजिटिव मिले, एक मरीज की मौत; 64 मरीज हुए डिस्चार्ज

शुक्रवार को जिले में 61 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 64 मरीजों को आइसोलेशन अवधि पूरी होने तथा स्वस्थ होने की स्थिति में डिस्चार्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में एक कोरोना पीड़ित की मौत हुई, अब कुल मौतों का आँकड़ा दो सैकड़ा से मात्र दो अंक दूर है। डिस्चार्ज अधिक होने पर एक्टिव मरीजों की संख्या में रोज ही कमी आ रही है।

इसी प्रकार इंदौर में 6 की मौैत के साथ 271, भोपाल में 1 की मौत के साथ 194 और ग्वालियर में 59 नए संक्रमित मिले। वहीं नरसिंहपुर में 1 की मौत और 7 पॉजिटिव मिले। इसी प्रकार बालाघाट 26, मंडला 4, दमोह 12, कटनी 2 , सागर 25, शहडोल 6, उमरिया 7, अनूपपुर 27, सिवनी 7, रीवा 15, सतना 17, सीधी 3 और पन्ना में 2 संक्रमित मिले।


देश- यहां ठीक होने वालों की संख्या 70 लाख के पार हो गई है। यह दुनिया की कुल रिकवरी का एक चौथाई है। 24 घंटे में नए मरीज 54,210 आए, जबकि 67,099 ठीक हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jtJvsK

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जबलपुर में 61 नए पॉजिटिव मिले, एक मरीज की मौत; 64 मरीज हुए डिस्चार्ज"

Post a Comment