भोपाल में मंगलवार सुबह 8 बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक; शाम 5 बजे से बुधवार सुबह 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट

भोपाल में सोमवार को रावण दहन के बाद प्रमुख दुर्गा समितियों द्वारा मंगलवार शाम छह बजे से दुर्गा विसर्जन किया जाएगा। यह भारत टॉकीज चौराहा से प्रारंभ होकर अपने निर्धारित मार्ग से चलकर अगले दिन बुधवार सुबह करीब 10 बजे तक विसर्जन घाट जाएंगी। इसके चलते मंगलवार सुबह 8 बजे के बाद सभी तरह के भारी वाहन के भोपाल में आने पर रोक लगा दी गई है। एक झांकी में सिर्फ 10 लोग ही रह सकते हैं।

कमलापति घाट का रूट

विभिन्न मार्गों से दुर्गा प्रतिमाएं आकर भारत टॉकिज चौराहे पर एकत्र होंगी। यहां से प्रतिमाएं सेंट्रल लायब्रेरी, इतवारा, मंगलवारा से छोटे भैया चौराहा, जुमेराती गेट, जनकपुरी, सिंधी मार्केट होते हुए पीरगेट आएंगी। यहां पर मोति मस्जिद, रेतघाट, गिन्नौरी, कमला पार्क, किलोल पार्क, होते हुए रानी कमलापति घाट पर विसर्जित होंगी।

प्रेमपुरा घाट का रूट

जो प्रतिमाएं प्रेमपुरा घाट जाएंगी, वे पॉलिटेक्निक चौराहा से सिटी डिपो चौराहा, 25वीं वाहिनी के सामने से होते हुए भदभदा तिराहा से प्रेमपुरा घाट तक जाएंगी। भारत टॉकिज चौराहा पर एकत्रित प्रतिमाएं दूसरे मार्ग भारत टॉकिज से तलैया थाना तिराहा, लिली टॉकिज चौराहा, पीएचक्यू, कंट्रोल रूप चौराहा से होता हुए रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक होते हुए डिपो चौराहे से प्रेमपुरा घाट विसर्जन स्थल तक जाएंगी।

हथाईखेडा घाट का रूट

हां विसर्जन के लिए दुर्गा प्रतिमाएं आनंद नगर से प्रवेश करेगी एवं विसर्जन बाद वाहन कोकता ट्रांसपोर्ट से बाहर होंगे।

खटलापुरा घाट का रूट

यहां विसर्जन के लिए दुर्गा प्रतिमाएं पीएचक्यू मार्ग से प्रवेश कर विसर्जन बाद वाहन मछली घर तिराहे से बाहर निकलेंगे।

आम ट्रैफिक इस तरह संचालित होगा

मंगलवार सुबह 8 बजे से शहर में सभी प्रकार के अनुमति प्राप्त/बिना अनुमति प्राप्त भारी वाहन खजूरी सड़क, मुबारकपुर, लांबाखेड़ा चौराहा, सूखी सेवनिया, चौपड़ा कला चौराहा, इस्लाम नगर रातीबढ़, लालघाटी नरसिंहगढ़ तिराहा, एयरपोर्ट चौराहा, करोंद चौराहा, भानपुर चौराहा, पटेल नगर 11 मील, रत्नागिरी से आगे शहर में प्रतिबंधित रहेंगे।

सार्वजनिक वाहन सुबह 8 बजे से राज्य परिवहन एवं बड़ी यात्री बसें शहर में होकर बस स्टैंड की ओर नहीं आ-जा सकेंगी। होशंगाबाद और रायसेन मार्ग से आने वाली बसें एवं अन्य वाहन प्रभात चौराहे से अस्सी फीट रोड, अशोका गार्डन, बजरिया तिराहा, ओव्हर ब्रिज होकर संगम तिराहे तक आएंगी। इसके बाद अल्पना तिराहा होकर बस स्टैंड की ओर जा सकेगी। ठीक इसी प्रकार इंदौर, राजगढ़ मार्ग से आने वाले वाहन लालघाटी, जीएडी, रॉयल मार्केट, भोपाल टॉकिज होकर बस स्टैंड आ सकेंगे तथा संगम तिराहे से ओव्हर ब्रिज, बजरिया तिराहा, 80 फिट रोड होकर आगे की ओर जा सकेंगे।

शाम 8 बजे से सभी प्रकार के दो-पहिया, चार-पहिया वाहन तलैया तिराहा, पुल बोगदा एवं अल्पना तिराहे से भारत टॉकिज की ओर नहीं जा सकेंगे। जो हमीदिया रोड एवं रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाना चाहते है वे पुल बोगदा प्रभात पेट्रोल पंप से 80 फीट रोड एवं कमला पार्क मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।

झांकियों के वीआईपी मार्ग करबला आने पर एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले अतिथिगण वायपास गांधीनगर तिराहा, करोंद, भानपुर, मिनाल रेसीडेंसी, जेके रोड, प्रभात चौराहा होकर नए भोपाल की ओर आवागमन कर सकेगें। अंतिम झांकी के इतवारा पहुंचने के बाद भारत टॉकिज होकर हमीदिया रोड का आवागमन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

बुधवार सुबह 5 बजे से पॉलिटेक्निक चौराहे से कमला पार्क की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा चौराहे से पीएचक्यू, लिली टॉकीज, तलैया, भारत टॉकीज से हमीदिया रोड होकर रॉयल मार्केट की ओर जा सकेंगे।

इसी प्रकार बुधवार सुबह 5 बजे से लालघाटी, रायल मार्केट से कमला पार्क होकर न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहन रायल मार्केट से हमीदिया रोड, भारत टॉकिज, लिली टॉकिज चौराहा, पीएचक्यू होकर आवागमन कर सकेंगे।

दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन समाप्त होने तक कोई भी ट्रैफिक भदभदा नया पुल से सिटी डिपो चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे। यह वाहन IIFM, नेहरू नगर चौराहा, एमएसीटी चौराहा होकर अपने गंतव्य स्थान को जा सकेंगे।

हथाईखेड़ा घाट में विसर्जित होने वाली प्रतिमाओं के खाली वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से बायपास रोड होकर जाएंगे।

परेशानी होने पर यहां संपर्क करें : ट्रैफिक की किसी भी तरह की समस्या होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर -0755-2443850 पर संपर्क किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भोपाल के हबीबगंज कालीबाड़ी में बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dZkpRm

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "भोपाल में मंगलवार सुबह 8 बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक; शाम 5 बजे से बुधवार सुबह 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट"

Post a Comment