जनता को धोखा देने वालों को सबक सिखाने का सही मौका: पंकज

2018 में आपने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चुनी लेकिन बेइमानों ने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर आपके जनादेश का अपमान किया। ऐसे लोगों को सबक सिखाने का यही सही वक्त है। 3 नवंबर को कांग्रेस का बटन दबाकर जनादेश ठुकराने वालों को मजा चखाएं। यह बात जौरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय ने सघन जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही।
उपाध्याय ने कहा कि आपने भाजपा को 5 साल, बसपा को 10 साल दिए, मुझे सिर्फ 2 साल का मौका दीजिए, मैं बताऊँगा कि क्षेत्र का विकास व आम जनता की समस्याओं का समाधान कैसे होता है।
उपाध्याय ने सोमवार को शेखपुर, सुजानगढ़ी, पेंढ़ा, चचेड़ी, जखौदा, अहरोली, खुटियानी बेहड़, ठेह जौरा, बुढ़ावली, खुटियानी हार, मुख्त्यारपुर, शेरपुर, रंपू का पुरा, खदन्न का पुरा, भटपुरा, फूलपुरा, मकूंदा, बुढ़ेरा पहुंचकर लोगों से कांग्रेस को जिताने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका तिलक कर, शॉल-श्रीफल व साफा बांधकर जगह-जगह स्वागत किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ouwX8h
0 Comment to "जनता को धोखा देने वालों को सबक सिखाने का सही मौका: पंकज"
Post a Comment