कांग्रेस के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष की कोरोना से मौत, एक पॉजिटिव

दिल्ली में इलाज के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष की कोरोना से मौत हो गई। वहीं एक रेलवे रिटायर्ड कर्मचारी की भी रिपोर्ट सोमवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिनका इलाज भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या 157 पहुंच गई है, जिसमें से 16 की मौत हो चुकी है।

डॉक्टर अवतार सिंह ने बताया कि कांग्रेस के 68 वर्षीय पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष का कुछ दिनों पहले दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। इलाज के दौरान 5 सितंबर को उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। जिनकी रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई है ।
इसके अलावा छोटी बजरिया स्थित भीम वार्ड निवासी 72 वर्षीय रिटायर्ड लोको पाॅयलट कोरोना पॉजिटिव पाए गाए हैं। उन्हें भोपाल रैफर किया गया है। जहां प्राइवेट अस्पताल में बुजुर्ग का इलाज किया जा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Is8Iap

Share this

0 Comment to "कांग्रेस के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष की कोरोना से मौत, एक पॉजिटिव"

Post a Comment