बालकृष्ण ने कहा- प्रोटोकॉल के तहत होंगे परीक्षण, सरकार जब कहेगी, कोरोना दवाओं की रिसर्च शुरू कर देंगे

शहर में बुधवार को 469 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि 7 की मौत हाे गई। अब एक्टिव केस 4401 हो गए हैं। वहीं कोरोना मरीजों पर पतंजलि ट्रस्ट की आयुर्वेदिक औषधियों के रिसर्च की मंजूरी मिलने के बाद ट्रस्ट के आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि पतंजलि की कोरोनिल सहित कई तरह की औषधियां हैं, जिनका इंदौर के मरीजों पर अनुसंधान करेंगे। परिणाम आने पर इसे राज्य सरकार और आयुष विभाग के साथ साझा किया जाएगा।

भास्कर से बातचीत में बालकृष्ण ने कहा, ये परीक्षण प्रोटोकॉल के तहत होंगे। हमने राज्य सरकार को जानकारियां भिजवा दी हैं। हमारी तैयारी पूरी है। जैसे ही सरकार कहेगी, हम काम शुरू कर देंगे। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में यह काम किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 3 कोविड सेंटर्स सेवाकुंज अस्पताल, शुभदीप कॉलेज और जगतगुरु दत्तात्रेय का प्रस्ताव प्रशासन को भेज दिया।

इनमें से किसी एक सेंटर पर रिसर्च की अनुमति दी जाएगी
सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत एलोपैथी दवा दी जाती है, लेकिन उन्हें बंद नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही आयुर्वेदिक दवा देंगे। हमने प्रशासन को अनुमति के लिए नोटशीट भेज दी है। दवाइयों को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चला है कि मरीजों को कौन-कौन सी औषधियां दी जाएंगी। इसे लेकर भोपाल से दिशा-निर्देश मिलना बाकी हैं। गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि समूह की औषधियों के क्लिनिकल ट्रायल का मुद्दा मई में भी सामने आया था। तब प्रशासन ने अनुमति भी दे दी थी, लेकिन विवाद बढ़ने पर उसे स्थगित कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आचार्य बालकृष्ण


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iMmr8s

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बालकृष्ण ने कहा- प्रोटोकॉल के तहत होंगे परीक्षण, सरकार जब कहेगी, कोरोना दवाओं की रिसर्च शुरू कर देंगे"

Post a Comment