मतदान के दिन माइक्रोऑब्जर्वर रखेंगे पूरी प्रक्रिया पर निगरानी

नेपानगर विधानसभा उपचुनाव काे लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। 3 नवंबर को मतदान के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे समय मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं देखेंगे।

सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें मतदान संबंधी जानकारी सहित ईवीएम व वीवीपैट मशीन संचालन की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर नरेंद्र मोदी ने उपचुनाव को लेकर शासन की दी गई नई गाइडलाइन के बारे में बताया। मॉकपोल, इसके बाद मशीन को मतदान के लिए तैयार करना और मतों की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

सेक्टर, पीठासीन और मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण आज - निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनुपस्थित श्रेणी के निर्वाचकों को पोस्टल बैलेट सुविधा देना है। इसके तहत 80 वर्ष से अधिक आयु, दिव्यांग, कोविड-19 से प्रभावित मतदाताओं को डाक मतपत्र उपलब्ध कराना है। इसके लिए विधानसभा उपचुनाव में सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 का प्रशिक्षण मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय में सुबह 9.30 बजे से दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35iCy93

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मतदान के दिन माइक्रोऑब्जर्वर रखेंगे पूरी प्रक्रिया पर निगरानी"

Post a Comment