यात्रियों के ठहरने, खाने-पीने और मनोरंजन का इंतजाम करेगा रेलवे
रेलवे स्टेशन पर एसकेलेटर के सामने खुली जमीन पर रेलवे 6.5 करोड़ रुपए से पैसेंजर एमिनिटिज सेंटर यानी यात्री सुविधा सेंटर बनाने जा रहा है। इसका काम भी शुरू हो गया है। डीआरएम विनीत गुप्ता के अनुसार यहां पर बड़ी संख्या में यात्रियों के ठहरने के साथ उनके खाने-पीने और मनोरंजन का इंतजाम भी होगा। उन्हें एक ही स्थान पर वे सभी सुविधाएं मिलेंगी जिसके लिए उन्हें स्टेशन के बाहर जाना पड़ता था।
रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए डीआरएम एक सप्ताह में दो बार शहर के स्टेशन पर आए हैं। उन्होंने रेलवे के साथ संबंधित निर्माण एजेंसी के अफसरों से चर्चा की। उन्हें काम की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
दो नए प्लेटफार्म बन रहे
रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉम नंबर 7 को नया रूप दिया जा रहा है। यह काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा जबकि प्लेटफॉर्म नंबर 8 को नागदा की ओर लिंक किया जाएगा। इन दो नए प्लेटफार्म का फायदा यह होगा कि ट्रेन के स्टेशन पर खड़े होने के कारण यहां पहुंचने वाली अन्य ट्रेनों को आउटर पर नहीं रोकना पड़ेगा।
हाल्ट करने वाले यात्रियों के लिए कमरें बनेंगे
पीने का साफ पानी : आरओ के साथ ठंडा और सादा पानी भी उपलब्ध होगा। वर्तमान में प्लेटफाॅर्म पर लगे नलों से पानी लेना पड़ता है।
विश्राम गृह : यात्रियों के लिए एक कॉमन हॉल होगा। साथ ही लंबी दूरी के बीच हाॅल्ट करने वाले यात्रियों के लिए कमरे भी बनाए जाएंगे।
फूड कोर्ट : रियायती मूल्य पर खाना उपलब्ध करानेे के लिए फूड कोर्ट बनाया जाएगा। पार्सल सुविधा मिलेगी।
वॉश रूम : महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग वाॅश रूम बनाए जाएंगे। साबुन व हैंड वॉश मिलेगा।
बुकिंग सेंटर : ऑनलाइन के साथ ऑफ लाइन टिकिट बुकिंग के लिए एक ही छत के नीचे सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
वाई-फाई : इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा भी इस केंद्र में उपलब्ध करवाई जाएगी।
लगैज रूम : विश्राम करने वाले यात्रियों के लिए एक कॉमन लगेज रूम बनाने की योजना भी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jczh3t
0 Comment to "यात्रियों के ठहरने, खाने-पीने और मनोरंजन का इंतजाम करेगा रेलवे"
Post a Comment