बालाजी का विशेष शृंगार कर बांटा खीर व चपड़े का प्रसाद

शहर के अधिकांश मंदिरों में शनिवार को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। सुबह भगवान का अभिषेक कर श्रृंगार किया। देर शाम को खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखी गई। रात में आरती कर भक्तों को खीर का प्रसाद बांटा।
शनिवार को शरद पूर्णिमा होने पर शहर के मंदिरों में भक्तों की चहल-पहल रही। शहर के श्री कालिका माता मंदिर, श्री महा लक्ष्मी मंदिर, माणकचौक स्थित बड़े गोपाल मंदिर, श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर, ऊंकाला के बड़े गणेश मंदिर
सहित अन्य मंदिरों में शरद पूर्णिमा होने पर पूजा-अर्चना की गई। रात में सभी मंदिरों में प्रतीकात्मक रूप से आरती कर खीर की प्रसादी बांटी। कई भक्तों ने अपने मकानों की छत पर चपड़ा और खीर चंद्रमा की रोशनी में रखकर रात में भगवान को भोग लगाकर आरती की। आरती के बाद खीर व चपड़े के प्रसाद का ग्रहण किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distributed pudding of kheer and chapada by making special adornment of Balaji


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jHH8mp

Share this

0 Comment to "बालाजी का विशेष शृंगार कर बांटा खीर व चपड़े का प्रसाद"

Post a Comment