अकेला सितंबर माह कोरोना काल के छह महीनों पर भारी; लेकिन सरकार का दावा- लगातार कम हो रहे एक्टिव मरीज

सितंबर का एक महीना कोरोना काल के छह महीनों पर भारी पड़ा। भोपाल में शुरुआती पांच महीने में जहां 295 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी, वहीं अकेले सितंबर में 121 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। यही नहीं, कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी कहीं अधिक है। यहां मार्च से अगस्त तक जहां 11314 मरीज मिले थे, वहीं सितंबर में 7897 मरीज सामने आए हैं।

चिंता की बात इसलिए भी है कि इस दौरान रिकवरी रेट में पिछले महीने के मुकाबले 20 प्रतिशत की गिरावट हुई है। अगस्त में रिकवरी रेट 102.49 प्रतिशत था जो अब घटकर 82.20 पर आ गया है। प्रदेश में पिछले छह महीने में 1394 मौत और 63,965 लोग संक्रमित मिले थे, वहीं अकेले सितंबर में 922 मौत और 64,082 नए संक्रमित मिले हैं।

मार्च से अगस्त
भोपाल- 295 की मौत 11314 संक्रमित
प्रदेश- 1394 की मौत 63,965 संक्रमित

अकेला सितंबर
भोपाल- 121 की मौत 7897 संक्रमित
प्रदेश- 922 की मौत 64082 संक्रमित

प्रदेश में 2041 और भोपाल में 272 नए कोरोना मरीज मिले
राजधानी में गुरुवार को 272 नए मरीज मिले। इसके साथ ही शहर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19211 हो गई है। दो और मरीजों की इलाज के दौरान मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 416 हो गया है। जबकि, अब तक 15032 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना की समीक्षा- प्रदेश में 15 दिन में एक फीसदी है मृत्यु दर
कोरोना की समीक्षा करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में मृत्यु दर व एक्टिव मरीजों में निरंतर कमी आ रही है। पिछले 15 दिनों में मृत्यु दर एक फीसदी है। पिछले चार दिन में एक्टिव मरीज भी दो हजार कम हुए हैं। होम आइसोलेशन में भी लोगों की रुचि बढ़ी है। इस समय कोरोना के कुल मरीजों में 60 प्रतिशत होम आइसोलेशन में हैं।

भोपाल : अगस्त में मिले थे 4532 मरीज




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रदेश में 15 दिन में एक फीसदी है मृत्यु दर-(फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GkNMRR

Share this

0 Comment to "अकेला सितंबर माह कोरोना काल के छह महीनों पर भारी; लेकिन सरकार का दावा- लगातार कम हो रहे एक्टिव मरीज"

Post a Comment