मैं कोई नेता नहीं बल्कि आपका बेटा हूं: राहुल डंडौतिया

आज तक आपके सामने बहुत सारे नेता वोट मांगने आए होंगे या आ रहे होंगे। लेकिन मैं कोई नेता नहीं बल्कि आपका बेटा हूं। मेरा मकसद राजनीति नहीं बल्कि जनसेवा है। आप एक बार मुझे सेवा का मौका दीजिए, मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि वोट मांगकर गायब हो जाने वाले नेताओं की तरह नहीं बल्कि आपके बेटा की तरह आपके बीच रहकर आपकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। यह बात सुमावली विस से बसपा प्रत्याशी राहुल डंडौतिया ने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही। डंडौतिया सुमावली क्षेत्र के गड़ौरापुरा, प्रेमनगर, काशीबाबा कॉलोनी, प्रेमनगर में पहुंचे।
इस दौरान श्री डंडौतिया ने लोगों से अपील की कि आपने सुमावली क्षेत्र में कई दलों व उनके प्रतिनिधियों को मौका दिया, लेकिन आज भी बिजली-पानी-सड़क की समस्या यथावत है। मैं वोट खरीदकर नेता बनने वाला नहीं हूं। मेरा मकसद सिर्फ ईमानदारी से काम करना है। इस दौरान श्री डंडौतिया के साथ उदित डंडोतिया, आरिफ खान, योगेश तिवारी, अमित राजौरिया, भोलू, अली खान, जाकिर खान, रामू, दिलीप डंडौतिया ने भी ग्रामीणों से वोट मांगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oAXela
0 Comment to "मैं कोई नेता नहीं बल्कि आपका बेटा हूं: राहुल डंडौतिया"
Post a Comment