भैय्या मुझे एक मौका दो, जन चौपाल लगाकर सुनूंगा समस्याएं: राजौरिया

भैय्या आपने जिस तरह 2013 के चुनाव में मुझे अपना व्यापक समर्थन दिया था, इस बार उसी तर्ज पर मुझे जिताकर अपनी सेवा का एक मौका दीजिए। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि भाजपा-कांग्रेस ने इस क्षेत्र के साथ जो अन्याय कर जो भय का वातावरण निर्मित किया है, उसे खत्म कर भयमुक्त वातावरण दूगा। यह बात बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया ने मुरैना शहर के गोपालपुरा, दीक्षित वाली गली, वनखंडी रोड, चुंगी नाका रोड इलाके में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मैं सेवानिवृत्त शिक्षक हूं, साधारण ग्रामीण परिवार से हूं। पूरा जीवन ईमानदारी से पाक-साफ काम किया।
इस दौरान उनके साथ अमरसिंह डंडौतिया, डॉ. रमेश कुशवाह जिलाध्यक्ष, बैजनाथ बौद्ध संगठन मंत्री, दीपेंद्र बौद्ध जिला महासचिव, विजय सोलंकी विस अध्यक्ष, दीपक बौद्ध शहर अध्यक्ष, विलाल खां, प्रदीप यादव, बंटी यादव शिकारपुर, संजय राठौर, मानसिंह, रणवीर राठौर, बैजनाथ राठौर, मानसिंह शीतल, कैलाश पार्षद, विद्यासागर पारा, डॉ. नेगी, रामकुमार टेगोर, रामबरन मौर्य, सियाराम तेनवार, अमरसिंह मौर्य, रूपेंद्र राजौरिया, हजारी प्रसाद, बलवीर दोनेरिया, उर्मिला माहौर, बालकिशन इंदौलिया, सीताराम मौर्य, केदार पारा, जबरसिंह आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TrPR1h
0 Comment to "भैय्या मुझे एक मौका दो, जन चौपाल लगाकर सुनूंगा समस्याएं: राजौरिया"
Post a Comment