ड्यूटी पर रतलाम आ रही महिला आरक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत

जावरा-मंदसौर फोरलेन पर रिछाचांदा के समीप शनिवार दोपहर मंदसौर से रतलाम आ रही महिला आरक्षक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोटें आने और खून बहने से आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वे पिता से मिलकर ड्यूटी पर लौट रही थीं। पुलिस वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है। सरकारी अस्पताल में पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया।
डोरवाड़ा जिला मंदसौर निवासी 24 वर्षीय आरक्षक आरती व्यास दो साल पहले ही पुलिस में भर्ती हुईं। वे रतलाम पुलिस लाइन में पदस्थ थीं। कुछ दिनों पहले उनके पिता गोपाल व्यास की तबीयत खराब होने के कारण वे छुट्‌टी लेकर मिलने गई थीं। शनिवार को गांव से रतलाम लौटते समय फोरलेन पर रिछाचांदा के समीप पुलिया के टर्न पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वे स्कूटी सहित नीचे गिर गईं। इससे उनके सिर में चोट आने के साथ ही बहुत खून बह गया। मौके पर ही आरक्षक व्यास ने दम तोड़ दिया। स्कूटी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर सीएसपी दीपक राणावत, रिंगनाेद थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे मौके पर पहुंचे। आरक्षक को सरकारी अस्पताल लाए। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद पुलिस अधिकारियों व जवानों ने महिला आरक्षक को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woman constable coming to Ratlam on duty collided with unknown vehicle, dies


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31YxS76

Share this

0 Comment to "ड्यूटी पर रतलाम आ रही महिला आरक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत"

Post a Comment