तोमर बोले- इससे गलती हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं

जब रघुराज सहित उनके साथियों ने पहली बार चुनाव लड़ा तो इनके सीधे व सरल चेहरे को जनता ने जाना-पहचाना और परखा। लेकिन कांग्रेस ने इनकी तौहीन की इसलिए यह आज आपके सामने दोबारा प्रत्याशी बनकर खड़े हैं। ऐसे उदारवादी इंसान को अगर आपने अपना राजनेता नहीं चुना तो पूरा जिला व समाज कहेगा कि गलत हुआ है। रघुराज अच्छा इंसान है, इससे कोई गलती हुई है तो मैं माफी मांगता हूं। यह बात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को मुरैना विस के परीक्षा व रिठौरा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कहीं।
उमा भारती आज दिमनी में लेंगी चुनावी सभाएं
मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 27 अक्टूबर मंगलवार को मुरैना आएंगी। वे तंवरधार में सागौली, कोल्हुआ, इकहरा, मानपुर, किर्रायच, दिमनी, ऐसा, कुथियाना, पीपरीपुरा गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से रू-ब-रू होंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jtBUKJ
0 Comment to "तोमर बोले- इससे गलती हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं"
Post a Comment