छोटी झील में स्टेट लेवल केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप आज से, 10 यूनिट के 70+ खिलाड़ी खेलने उतरेंगे

छोटी झील में सोमवार से राज्य स्तरीय केनो स्प्रिंट प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। तीन दिनी इस प्रतियोगिता में प्रदेश की दस यूनिट्स के 70 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अकेले भोपाल से ही चार यूनिट्स उतरेंगी। इनमें मप्र अकादमी, भोपाल एसोसिएशन, पायनियर क्लब और साई शामिल हैं।

आयोजकों ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव और सरकार की गाइडलाइन के कारण स्पर्धा में केवल एकल इवेंट ही होंगे। यानी एक बोट में एक खिलाड़ी रहेगा। स्पर्धा से पहले रविवार को भोपाल के खिलाड़ियों ने सी-1 कैटेगरी में अभ्यास किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
State level keno sprint championship in small lake, from today, 70+ players from 10 units will play


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33p0uXR

Share this

0 Comment to "छोटी झील में स्टेट लेवल केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप आज से, 10 यूनिट के 70+ खिलाड़ी खेलने उतरेंगे"

Post a Comment