खरगोन विधानसभा में बढ़ा एक मतदान केंद्र, कुल 1660 हुए

नगरीय व पंचायत चुनाव की तैयारियों के पहले जिले की 6 विधानसभाओं की निर्वाचक नामावली के प्रारूप का बुधवार को प्रकाशन कर दिया है। 1 जनवरी 2021 की के आधार पर नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग के जारी कार्यक्रम के अनुसार कार्रवाई हुई।
कलेक्टर अनुग्रहा पी व उप जिला निवार्चन अधिकारी एमएल कनेल ने दोपहर बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इलेक्‍शन सुपरवाईजर राजेंद्र जोगदंड ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव तक कुल 1659 मतदान केंद्र थे। खरगोन-185 विधानसभा में मतदान केंद्र 152 में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण प्रस्ताव आयोग को भेजा था। आयोग से अनुमोदन के बाद 1 मतदान केंद्र बढ़ाया गया है। अब जिले में कुल 1660 मतदान केंद्र है।

6 विधानसभा में 1337403 मतदाता
विस केंद्र पुरुष महिला अन्य कुल
भीकनगांव 276 113392 109612 2 223006
बड़वाह 268 111564 106627 1 218192
महेश्वर 278 108669 106390 1 215060
कसरावद 274 111567 107444 4 219015
खरगोन 272 116884 111893 1 228778
भगवानपुरा 292 117422 115930 - 233352
इसके अलावा कुल 400 सेवा मतदाता है। (जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक)

चार विशेष शिविर में लगेंगे दावे और आपत्तियां
निर्वाचक नामावली के प्रकाशन के साथ ही 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक दावे-आपत्ति लिए जाएंगे। 12, 13, 19 व 20 दिसंबर को दावे-आपत्ति के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। 7 जनवरी को निराकरण किया जाएगा। 14 जनवरी को निर्वाचक नामावली का विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण व 15 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One polling station increased in Khargone Assembly, 1660 total


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pVxfFQ

Share this

0 Comment to "खरगोन विधानसभा में बढ़ा एक मतदान केंद्र, कुल 1660 हुए"

Post a Comment