प्रदेश में 1773 नए संक्रमित, संख्या 1 लाख 98 हजार 284

प्रदेश में शुक्रवार तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार हो जाएगी। बुधवार को प्रदेश में 1773 और भोपाल में कोरोना के 329 पॉजिटिव मिले। इसी के साथ अब प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 98 हजार 284 पर पहुंच गई है। खास बात यह है कि पन्ना, अशोक नगर, डिंडोरी, बुरहानपुर, आगर मालवा और निवाड़ी ऐसे छह जिले हैं जहां अब तक संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम है।

एक्टिव केस साढ़े 13 हजार के पार : कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस बुधवार को बढ़कर 13 हजार 742 हो गए। एक ही दिन में करीब 800 केसों में बढ़ोतरी हुई है। भोपाल में भी एक्टिव केसों की संख्या करीब ढाई हजार पहुंच गई है।

कोवैक्सीन की पहली खेप भोपाल आई, 27 को प्रदेश के पहले मरीज को लगेगा डोज
भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और एक निजी अस्पताल में तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए आईसीएमआर और भारत बायोटेक इंटरनेशनल की कोवैक्सीन की पहली खेप बुधवार को भोपाल पहुंच गई। कोवैक्सीन का पहला टीका 27 नवंबर को निजी अस्पताल में लगाया जाएगा। यहां करीब 100 वालेंटियर ने तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में कोवैक्सीन का टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मात्र छह जिले में ही संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m8f5yt

Share this

0 Comment to "प्रदेश में 1773 नए संक्रमित, संख्या 1 लाख 98 हजार 284"

Post a Comment