नवपद माल स्पर्धा में विजेताओं को दिए पुरस्कार

चातुर्मास में महिला मंडल ने नवपद माल स्पर्धा का आयोजन किया। खेरादीवासी स्थित नीमवाले उपाश्रय में हुई स्पर्धा में नवपद से संबंधित प्रश्नों के उत्तर पूछे । सही उत्तर देने वालों विजेताओं को पुरस्कृत किया।
साध्वी अमित दृष्टा श्रीजी महाराज आदि ठाणा-7 की निश्रा में आध्यात्मिक व धार्मिक ज्ञान से परिपूर्ण वातावरण में चातुर्मास चल रहा है। साध्वीजी श्री के सान्निध्य में महिला परिषद ने नवपद माल स्पर्धा 100 से ज्यादा महिला, पुरुष व बच्चों ने भाग लिया। श्रीसंघ अध्यक्ष राजेंद्र लुणावत, चातुर्मास समिति अध्यक्ष अभय सकलेचा, ट्रस्टी सुरेंद्र गंग, डॉ. निर्मल मेहता व महिला परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष माया लुणावत ने दिए। महिला परिषद अध्यक्ष मंजूजी मेहता, रमिला सकलेचा, परिषद के राष्ट्रीय सहमंत्री राजकमल दुग्गड़, श्रीसंघ के श्रेणिक सकलेचा, सुनील गांधी, ट्रस्टी, समाजजन, चारों परिषद पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/325w1xt

Share this

0 Comment to "नवपद माल स्पर्धा में विजेताओं को दिए पुरस्कार"

Post a Comment