मेरमेरियो थारी तुमड़ी तीन तेरियो आवाज लगाकर मांगा तेल
नंदवंशी यादव समाज की कई पीढ़ियों की कायम है। मांडू में दिवाली की रात में समाज के लोगों ने घर-घर जाकर मेरमेरियो तुमड़ी वाली मशाल में तेल मांगा। इसी तेल से गोवर्धन पूजा कर पशुओं का शृंगार किया गया। यह परंपरा पिछले कई वर्षों से मांडू में चली आ रही है। नंदवंशी यादव समाज की चार पीढ़ी होने को आ रही है। पिता-दादा के बाद अब बेटा और पोता साथ में मिलकर इस पुरानी परंपरा को जीवंत रखे हुए हैं।
समाज के प्रमुख ओम यादव ने भास्कर को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पूर्वजों की इस परंपरा को हम कायम रखे हुए हैं। हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस परंपरा को कायम रखेगी। हम करीब 50 समाज के प्रमुख लोग मिलकर दिवाली के दिन रात में समाज के 50 घर जाकर तुमड़ी मेरमेरीओ में तेल मांग कर इसी से दिए जलाते हैं।
नंदवंशी समाज के चौथी पीढ़ी के कृष्णा यादव, जितेंद्र यादव, चंद्रशेखर लीलर, अशोक यादव, श्याम लीलर, सनी यादव, सोनू यादव, सुनील यादव, देवचरण यादव, विष्णु यादव, राहुल यादव, भारत यादव, आदित्य यादव, यस यादव, ईशान यादव आदि समाज के लोग दिवाली के दिन इस विशेष परंपरा को शनिवार की रात दिवाली पर निभाते नजर आए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lxYLGY
0 Comment to "मेरमेरियो थारी तुमड़ी तीन तेरियो आवाज लगाकर मांगा तेल"
Post a Comment