नेपाल बाॅर्डर से मिली मीणा समाज की लापता किशोरी, यूपी का फरहान अंसारी हिरासत में
फेफरताल से 22 नवंबर को अपह्रत हुई 14 वर्षीय बालिका काे साेमवार काे यूपी में नेपाल बाॅर्डर से सकुशल ढूंढ लिया है। यूपी अमराेहा निवासी युवक फरहान अंसारी काे भी पुलिस ने पकड़ा है। बच्ची और आराेपी युवक काे मंगलवार शाम तक हाेशंगाबाद लाया जा सकता है।
मीणा समाज शक्ति संगठन के प्रदेश पदाधिकारी माखन मीणा ने बताया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची के मिलने की सूचना दी। आरोपी को भी पकड़ लिया है। मंगलवार शाम तक पुलिस उन्हें लेकर होशंगाबाद पहुंचेगी। देहात टीआई हेमंंत श्रीवास्तव ने बताया टीम गई है। अभी तक नाबालिग दस्तयाब नहीं हुई है।
परिजनों और हिंदूवादी संगठनाें ने किया था प्रदर्शन
फेफरताल निवासी बालिका के परिजनाें ने देहात थाने में उसकी गुमशुुदगी और अपहरण का केस दर्ज करवाया था। अमराेहा यूपी निवासी फरहान अंसारी पर बच्ची के अपहरण का शक जताया था। शनिवार काे हिंदूवादी संगठनाें और मीणा समाज के लाेगाें ने प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद एसपी संताेष सिंह गाैर के निर्देश पर एसडीओपी मंजू चाैहान ने तुरंत टीम गठित कर यूपी और दिल्ली भेजी थी। अगले दिन परिजन और मीणा समाज के लाेग मुख्यमंत्री से भी मिले थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39HoOZl
0 Comment to "नेपाल बाॅर्डर से मिली मीणा समाज की लापता किशोरी, यूपी का फरहान अंसारी हिरासत में"
Post a Comment