जेपी पाॅवर प्लांट के दो कर्मचारी सहित 23 नए पॉजिटिव मिले
बीना रिफाइनरी के ठीक दूसरे दिन जेपी पाॅवर प्लांट के दो कर्मचारी भी काेराेना पाॅजिटिव निकले हैं। इसके अलावा देवरी, गाैरझामर, सुरखी से भी नए केस निकलने लगे हैं। मंगलवार काे कुल 23 नए काेराेना संक्रमित निकले हैं। इनकाे मिलाकर अब तक 4401 व्यक्ति संक्रमित हाे चुके हैं। बीएमसी में बीते 48 घंटे में काेविड आईसीयू व सारी वार्ड में 4 मरीजाें की माैतें हुई हैं। इनमें से तीन की रिपाेर्ट निगेटिव आ गई थी, जबकि सारी वार्ड के मृतक की रिपाेर्ट नहीं आई है।
वायरोलॉजी लैब से मिली जानकारी अनुसार 23 संक्रमितों में 4 रिपोर्ट भाेपाल चिरायू, बंसल व एक मरीज की रिपाेर्ट मुंबई से पाॅजिटिव आई है। इसके अलावा 6 मरीजाें की रिपाेर्ट आरटीपीसीआर, 10 रिपाेर्ट इंदाैर निजी वायराेलाॅजी व 1 एंटीजन टेस्ट से पाॅजिटिव आई है। पाॅजिटिव में 8 मरीज 60 साल से ऊपर के शामिल हैं। जाे पाॅजिटिव आए हैं उनमें नारायण घाटी से 46 साल के व्यक्ति, नई बस्ती बीना से 68 साल के बुजुर्ग सहित 23 संक्रमित मिले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33xdcUw
0 Comment to "जेपी पाॅवर प्लांट के दो कर्मचारी सहित 23 नए पॉजिटिव मिले"
Post a Comment